मैगी (नूडल्स )खाना बहुत अच्छा लगता है पर खुद से खाने की कोशीस करता हूँ पर खा नहीं पाता हूँ .
Tuesday, October 26, 2010
Tuesday, September 28, 2010
टोमेटो केच अप और चीनी
टोमेटो केच अप और चीनी खाने का चस्का वैसे तो पुराना है पर आज कल इस आदत ने जोर पकड़ रखा है . एक कटोरी उठा लेता हूँ फिर मम्मी से साँस माँगता हूँ . फिर उसे कमरे में लाकर खाता हूँ , खतम होने पर फिर किचेन में पहुच कर मम्मी से मांगता हूँ . मम्मी परेशान हो कर मना कर देती है तो पापा से फ़रियाद होती है , पापा एक बार दे देते है , दुबारा माँगने पर परेशान हो जाते है . आज कल इतना साँस खा रहा हूँ की पोटी का रंग भी लाल हो जा रहा है , पर दिल है की मानता नहीं . जब भी याद आता है साँस खाने के लिए कटोरी उठा लेता हूँ .
चीनी भी इसी अंदाज में खाता हूँ पर आज कल चीनी का चस्का छूट गया है ,साँस ही ज्यादा याद आ रहा है .
आई कीम (आइसक्रीम)
रोज शाम जब पापा ऑफिस से घर आते है , मुझे और मम्मी को लेकर इवेनिंग वाक पर जाते है . वही पार्क के एक कोने में तीन -चार आइस क्रीम वाले खड़े होते है . मदर डेरी, क्वालिटी वालस , अमूल और वाडीलाल . वही मेरा रोज का आइसक्रीम फिक्स हो गया है . मदर डेरी का वनीला का कप जो पांच रूपये का मिलता है, खरीद कर पार्क में बैठ कर मम्मी या पापा के हाथ से खाता हूँ .स्वाद के मामले में बिलकुल स्पेसिफिक हो गया हूँ , एक दिन वनीला नहीं था तो आइसक्रीम वाले ने स्ट्राबेरी फ्लेवर वाला आइसक्रीम दे दिया , पर मैंने एक चम्मच खाकर ही छोड़ दिया . मेरा पसंदीदा फ्लेवर "वनीला ".
एक बात और आइसक्रीम को मै आइकीम बोलता हूँ.
Madhav archive :
२०१० में मदर डेरी का वनीला फ्लेवर का सबसे छोटा कप जो 21 ग्राम/ 50 मिली का है 5 रूपये का मिलता है.
Wednesday, May 19, 2010
नमकीन
पापा सिमरन बेकर्स से बेसन की पापडी ( नमकीन ) लाते है . मै यह नमकीन बहुत चाव से खाता हूँ . यह नमकीन ९६ रूपये किलो मिलता है.
तरबूज का स्वाद 15/05/2010
Friday, May 7, 2010
secondary diet :पर्क चोकलेट
पर्क चोकलेट - टॉफी में पर्क चोकलेट मुझे सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है . पांच रूपये में इतना बड़ा चाकलेट मिलता है , वो भी ग्लूकोस से भरा हुआ . पर्क चोकलेट को खुद खोल नहीं पाता हूँ , पापा या मम्मी को खोलने के लिए देता हूँ , इस दौरान ध्यान से देखता हूँ की कही खोलने वाला इसे खान ना ले . मेरी आज्ञा के बिना ले ले तो ये मुझे अच्छा नहीं लगता , हाँ मै खुद उन्हें ऑफर जरुर करता हूँ.
Saturday, April 10, 2010
अब तक का फ़ूड टेस्ट
फल---- केला
स्वीट्स ---- पापडी , काजू बर्फी
स्नैक्स------ चौमीन , बिस्कुट,
खाना----------- केला दूध , साबूदाना , रोटी दूध , दाल भात
ड्रिंक------ पानी , लिम्का
Subscribe to:
Posts (Atom)