Wednesday, May 19, 2010
नमकीन
पापा सिमरन बेकर्स से बेसन की पापडी ( नमकीन ) लाते है . मै यह नमकीन बहुत चाव से खाता हूँ . यह नमकीन ९६ रूपये किलो मिलता है.
तरबूज का स्वाद 15/05/2010
Friday, May 7, 2010
secondary diet :पर्क चोकलेट

पर्क चोकलेट - टॉफी में पर्क चोकलेट मुझे सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है . पांच रूपये में इतना बड़ा चाकलेट मिलता है , वो भी ग्लूकोस से भरा हुआ . पर्क चोकलेट को खुद खोल नहीं पाता हूँ , पापा या मम्मी को खोलने के लिए देता हूँ , इस दौरान ध्यान से देखता हूँ की कही खोलने वाला इसे खान ना ले . मेरी आज्ञा के बिना ले ले तो ये मुझे अच्छा नहीं लगता , हाँ मै खुद उन्हें ऑफर जरुर करता हूँ.
Subscribe to:
Posts (Atom)