Pages

Tuesday, September 28, 2010

टोमेटो केच अप और चीनी

टोमेटो केच अप और चीनी खाने का चस्का वैसे तो पुराना है पर आज कल इस आदत ने जोर पकड़ रखा है . एक कटोरी उठा लेता हूँ फिर मम्मी से साँस माँगता हूँ . फिर उसे कमरे में लाकर खाता हूँ , खतम होने पर फिर किचेन में पहुच कर मम्मी से मांगता हूँ . मम्मी परेशान हो कर मना कर देती है तो पापा से फ़रियाद होती है , पापा एक बार दे देते है , दुबारा माँगने पर परेशान हो जाते है . आज कल इतना साँस खा रहा हूँ की पोटी का रंग भी लाल हो जा रहा है , पर दिल है की मानता नहीं . जब भी याद आता है साँस खाने के लिए कटोरी उठा लेता हूँ .

चीनी भी इसी अंदाज में खाता हूँ पर आज कल चीनी का चस्का छूट गया है ,साँस ही ज्यादा याद आ रहा है .

आई कीम (आइसक्रीम)


रोज शाम जब पापा ऑफिस से घर आते है , मुझे और मम्मी को लेकर इवेनिंग वाक पर जाते है . वही पार्क के एक कोने में तीन -चार आइस क्रीम वाले खड़े होते है . मदर डेरी, क्वालिटी वालस , अमूल और वाडीलाल . वही मेरा रोज का आइसक्रीम फिक्स हो गया है . मदर डेरी का वनीला का कप जो पांच रूपये का मिलता है, खरीद कर पार्क में बैठ कर मम्मी या पापा के हाथ से खाता हूँ .स्वाद के मामले में बिलकुल स्पेसिफिक हो गया हूँ , एक दिन वनीला नहीं था तो आइसक्रीम वाले ने स्ट्राबेरी फ्लेवर वाला आइसक्रीम दे दिया , पर मैंने एक चम्मच खाकर ही छोड़ दिया . मेरा पसंदीदा फ्लेवर "वनीला ".

एक बात और आइसक्रीम को मै आइकीम बोलता हूँ.





Madhav archive :

२०१० में मदर डेरी का वनीला फ्लेवर का सबसे छोटा कप जो 21 ग्राम/ 50 मिली का है 5 रूपये का मिलता है.